चमोली: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से आयोजित डीएलएड प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है. चमोली जिले में 12 केंद्रों में परीक्षा आयोजित हुई. मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत 2364 में से 1229 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 1135 अनुपस्थित रहे.
डीएलएड प्रवेश परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न, चमोली में 1229 ने दी परीक्षा - Uttarakhand School Education Council Ramnagar
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से आयोजित डीएलएड प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है.कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
![डीएलएड प्रवेश परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न, चमोली में 1229 ने दी परीक्षा Chamoli News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9767501-155-9767501-1607100468631.jpg)
डीएलएड प्रवेश परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न
डीएलएड प्रवेश परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न.
पढ़ें-उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानें कैसा रहा पहला दिन
जिसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्षों में बैठने की अनुमति दी गई. जिले में राइंका गोपेश्वर, बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर, गुरुराम राय इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, श्रीरामचंद्र भट्ट इंटर कॉलेज, राइंका माणा-घिंघराण, ग्वाड़-देवलधार, कर्णप्रयाग, गौचर और लंगासू में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.