उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election 2022: दिव्यांग और बुजुर्ग घर बैठे पोस्टल बैलेट के जरिए कर सकेंगे वोट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजनों और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की व्यवस्था की है. इसके लिए बाकायदा डाक मतपत्र मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

elderly postal ballot
बुजुर्ग डाक मतपत्र

By

Published : Jan 31, 2022, 10:49 AM IST

चमोलीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं की सहभागिता हो, इसके लिए दिव्यांगजनों एवं 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है. रविवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में डाक मतपत्र मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आरओ, एआरओ की निगरानी में किया गया, जिसमें मतदान अधिकारियों को पोस्टल बैलेट करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई.

प्रशिक्षण में मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिसमें अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता घर बैठे ही डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी कार्मिक अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें.

ये भी पढ़ेंःElection 2022: कांग्रेस-BJP के लिए नाक का सवाल बनी लालकुआं सीट, इन मुद्दों पर जनता देगी वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 फरवरी को मतदान अधिकारी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट एकत्र करेंगे. साथ ही मतदान प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी करने के निर्देश भी दिए. प्रशिक्षण में सहायक नोडल आनंद सिंह, आरओ बदरीनाथ अभिनव शाह, आरओ कर्णप्रयाग संतोष पांडे, आरओ थराली कमलेश मेहता, एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी, नोडल डाक मतपत्र तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details