उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नव निर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष ने किया क्षेत्र भ्रमण, कहा- प्राथमिकता में रहेगा विकास - jila panchayat adyaksh Rajni Bhandari reached Tharali

यहां पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने पिंडर घाटी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा बिना आपके समर्थन के उनका जीतना मुश्किल था. उन्होंने कहा चमोली के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. रजनी भंडारी ने कहा चमोली जिले में सड़क, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगी.

jila-panchayat-adyaksh-rajni-bhandari-reached-tharali
नव निर्वाचित जिपं अध्यक्ष रजनी भंडारी का थराली,देवाल दौरा

By

Published : Jan 8, 2020, 10:21 PM IST

थराली: बुधवार को चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने थराली और देवाल के क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान देवाल के ब्लॉक सभागार में उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया. इससे पहले थराली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से भंडारी का स्वागत किया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी भी उनके साथ मौजूद रहे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने पिंडर घाटी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा बिना आपके समर्थन के उनका जीतना मुश्किल था. उन्होंने कहा चमोली के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. रजनी भंडारी ने कहा चमोली जिले में सड़क, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगी. उन्होंने कहा विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है. भंडारी ने कहा चमोली जिले के विकास के लिए वे राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक से हर सम्भव मदद लेंगी.

पढ़ें-मसूरी की 'सीक्रेट ट्रिप' से वापस लौटे धोनी, पहाड़ी खाने का उठाया लुत्फ

इस दौरान उनके पति और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा चमोली जिले चहुंमुखी विकास के लिए वे काम करेंगे. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल रही है. इसलिए महंगाई, बेरोजगारी दूर करने की बजाय अब सीएए और एनआरसी जैसे के मुद्दे जनता पर थोपे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details