चमोली :महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चमोली की ओर से संचालित महिला शक्ति केंद्र(स्टार्टअप सेंटर) से आउटसोर्सिंग के जरिये तैनात दो महिला कार्मिकों की सेवा समाप्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग की तरफ से महिला कार्मिकों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए बर्खास्त कर दिया गया था. महिला कर्मियों द्वारा अधिकारी पर मानसिक उत्पीड़न करने और शराब और पैसे की डिमांड के आरोप भी लगाए गए हैं.
बर्खास्त महिला कर्मियों ने DM से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की - महिला कार्मिकों पर अनुशासनहीनता का आरोप
बीते दिनों महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में तैनात दो महिला कर्मियों को अनुशासनहीनता के कारण बर्खास्त कर दिया गया था. अब महिला कर्मियों ने जिलाधिकारी से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
बर्खास्त महिला कर्मियों ने जिलाधिकारी से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें:रावत भाइयों ने जैविक खेती में बनाई अलग पहचान, किसानों को भी कर रहे प्रेरित
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास संदीप कुमार का कहना है कि उनको जानबूझ कर फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दोनों कार्मिकों को अनुशासनहीनता करने पर कार्यमुक्त किया गया था. द्वेषभावना से उनके द्वारा इस प्रकार का कृत्य कर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.