चमोली: आपदा प्रबंधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं. उन्होंने भंग्यूल गांव के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए धौली गंगा पर तत्काल स्थाई पुल निर्माण के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए. प्रभारी मंत्री ने कहा कि रडांग बैंड में दो दिनों के भीतर बदरीनाथ हाईवे सुचारू हो जाएगा.
बदरीनाथ धाम से लौटने के बाद मंत्री ने बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी, रडांगबैंड, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर, लामबगड़ और बेनाकुली आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. मंत्री ने कार्यदायी संस्था को दो दिनों के भीतर हाईवे को सुचारू करने के निर्देश दिए.
पढे़ं-असम सरकार की अगले विधानसभा सत्र में गौ संरक्षण विधेयक पेश करने की योजना: राज्यपाल
बड़ागांव, ढाक, तपोवन, भंग्यूल और रैणी गांव का भी मंत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए और आपदा प्रभावित क्षेत्र में निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने को कहा. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भंग्यूल गांव के लिए शीघ्र नया झूला पुल निर्माण के निर्देश दिए गये. नव निर्मित तपोवन-भविष्य बदरी-सुभाई सड़क के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक कार्य समय पर पूर्ण करने के लिया कहा.
पढे़ं-शराब की होम डिलीवरी करने वाला हॉस्टल संचालक गिरफ्तार
रैणी, रींगी व सुभांई गांव में जाकर मंत्री ने जन समस्याएं सुनीं. उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना महामारी में मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही दो गज की दूरी का पालन करने को भी कहा.