चमोली:उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का 3 मई से आगाज होने जा रहा है. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. उसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम कपाट खुलेंगे. फिर 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. ऐसे में शासन-प्रशासन चाधाम यात्री तैयारियों में जुटा है. इस बीच गढ़वाल डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पुलिस उपमहानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल को जोशीमठ पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआईजी ने जोशीमठ में नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों व कैंपल का निरीक्षण किया. साथ ही एसडीआरएफ कैंप के निरीक्षण दौरान एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशत किया. इसके बाद डीआईजी ने हेमकुंड यात्रा के मुख्य पड़ाव थाना गोविंदघाट पहुंचकर गुरूद्वारा समिति से सदस्यों से मुलाकात की.