चमोली: तलवाड़ी के धर्मवीर सिंह बिष्ट सेना मे अफसर बन गए हैं. धर्मवीर बिष्ट शनिवार को देहरादून की सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना में इंजीनियर कोर में शामिल हुए हैं. धर्मवीर के सेना में अधिकारी बनने पर उनके गांव मे खुशी का माहौल है.
धर्मवीर की प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ी में हुई, उसके बाद उन्होंने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी से की, बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने की चाह रखने वाले धर्मवीर काफी मेहनती व होनहार छात्र थे.
बता दें, धर्मवीर ने 12वीं पास करने के बाद 3 बार एन.डी.ए की परीक्षा पास की. वर्ष 2010 में वे भारतीय वायु सेना में भर्ती हो कर वायु सैनिक बने, लेकिन फिर भी उन्होंने अफसर बनने का सपना संजोये रखा और वर्ष 2016 में आर्मी कैडेट कॉलेज की परीक्षा पास कर जून 2016 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ज्वॉइन किया. आज 4 वर्षों के कठिन ट्रेनिंग के बाद धर्मवीर लेफ्टीनेंट बन कर देश सेवा करेंगे.