उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी सरकार का बड़ा फैसला, देहरादून पथराव के बाद छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस

गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, सीएम धामी ने देहरादून में पथराव के दौरान छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की बात कही है. साथ ही कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि युवाओं को सड़कों पर न उतारें.

CM Pushkar Dhami
सीएम पुष्कर धामी

By

Published : Mar 16, 2023, 9:02 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 7:50 PM IST

गैरसैंण: विधानसभा सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिछले दिनों देहरादून में पथराव के बाद युवाओं पर लाठीचार्ज हुए थे. उसमें कुछ छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. ऐसे में जिन छात्रों को आगामी परीक्षा में भाग लेना है, उन पर दर्ज मुकदमे को सरकार वापस लेगी.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि युवा ही हमारे भविष्य हैं और हमारी सरकार उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही सीएम धामी ने विपक्ष से आग्रह किया कि नकल विरोधी कानून का विरोध करने के चलते युवाओं को सड़कों पर न उतारें क्योंकि, सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार नकल विरोधी कानून लेकर आई है.

दरअसल, विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सीएम धामी ने सदन के भीतर अपना वक्तव्य रखा. सीएम धामी ने उत्तराखंड के अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को याद किया. उन्होंने कहा कि दो साल बाद गैरसैंण में बजट सत्र आहूत हुआ है, जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया. लिहाजा वो सभी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने बेहतर बजट को लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई दी.

सीएम धामी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ ये बजट पेश हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरे विश्व में बजा है. जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है. साथ ही इसके लिए तमाम बैठकें देश के तमाम जगहों पर होगी तो वहीं उत्तराखंड में जी-20 की तीन बैठकें होनी है. जिससे उत्तराखंड की संस्कृति संपूर्ण विश्व में जाएगी. उत्तराखंड सरकार ने निशुल्क अनाज, निशुल्क वैक्सीनेशन को उसके लिए 200 करोड़ रुपए को प्रदान किया है.
ये भी पढ़ेंःअंकिता हत्याकांड में CBI जांच की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का विधानसभा कूच, पुलिस से हुई जोर आजमाइश

वात्सल्य योजना के तहत 6000 हजार बच्चों को 3000 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं. जिनकी उम्र 21 साल कम है. नकल को लेकर तमाम तरह के नारे लगे, लेकिन सरकार ने इस पर कड़ा फैसला लिया है. करीब 60 लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. देश का सबसे कड़ा कानून नकल विरोधी कानून बनाया गया है. कुछ लोग पर्दे के पीछे भी रहकर नकल करवाते थे. लिहाजा, इसमें प्रावधान है कि ऐसे लोगों को भी कड़ी सजा दी जाएगी. नकल विरोधी कानून आने के बाद किसी भी परीक्षा में कोई नकल नहीं हुआ है.

पिछले 22 सालों में किसी ने नकल माफियाओं पर हाथ नहीं डाली, लेकिन बीजेपी सरकार ने ऐसा किया. अपने भाषण में सीएम धामी ने कहा कि 'जिन तूफानों में लोगों के आशियाने उड़ जाते हैं, उस तूफान में हम अपने दिए जला जाते हैं.' इसी बीच नेता प्रतिपक्ष में चुटकी लेते हुए कहा कि 'नकल विरोधी कानून लाते लाते बहुत देर कर दी हजूर'. जिस पर सीएम धामी ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन बड़ा निर्णय लिया गया. इसी बीच सीएम धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिछले दिनों जो युवाओं पर लाठीचार्ज हुए थे. इसमें कुछ बच्चों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. ऐसे में जो बच्चे आगामी परीक्षा में बैठेंगे, उनका मुकदमा वापस लिया जाएगा.

कांग्रेस युवाओं को सड़कों पर न उतारेंःसीएम धामी ने विपक्ष से आग्रह किया कि नकल विरोधी कानून का विरोध करने के चलते युवाओं को सड़कों पर न उतारें. क्योंकि, सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार नकल विरोधी कानून लेकर आई है. सीएम धामी ने कहा कि 12 फरवरी 2022 को संकल्प लिया था कि समान नागरिक संहिता को लागू करेंगे. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया था, जिसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. ऐसे में आगामी कुछ महीनों में ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा. इस कानून को लेकर उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है.

उत्तराखंड में धर्मांतरण गुनाहःसीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में धर्मांतरण गुनाह है. लिहाजा, सरकार ने धर्मांतरण कानून लाकर दस साल का प्रावधान किया है. सरकार ने मातृ शक्ति कैसे आगे बढ़े, इसके लिए 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को आगे बढ़ाने का काम किया है. उत्तराखंड ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है. स्कूली शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू किया गया है. जो कि देश का पहला राज्य उत्तराखंड बन गया है.

सीमांत गांव होंगे देश के पहले गांवःनई खेल नीति में खिलाड़ियों के हर खर्चे का प्रावधान किया गया है. माणा गांव जैसे देश के जितने भी गांव हैं, वो भारत के पहले गांव होंगे. पहले चरण में प्रदेश के चार गांव नीति, माणा, मलारी और गूंजी को शामिल किया गया है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःईटीवी भारत से CM धामी बोले- प्रदेश के संकल्प को पूरा करेगा ये बजट

अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवनःअयोध्या धाम में उत्तराखंड का एक भव्य भवन बनाया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से एक एकड़ भूमि की मांग की गई है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सहमति जता दी है. हल्द्वानी में आईएसबीटी बनाने के मामले पर सीएम धामी ने कहा कि जब वन विभाग से सहमति बन जाएगी. उसके बाद वहां पर बड़ा बस अड्डा बनाया जाएगा. 2023-24 के बजट में पीएमजीएसवाई की सड़कों की मरम्मत के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है. विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नक्शा पास करने की प्रक्रिया को सरल करने के लिए स्वप्रमाणीकरण का प्रावधान किया गया है.

कांग्रेस के निराशाजनक बजट बयान पर सीएम ने दिया ये जवाबःगैरसैंण में साल भर काम चलता रहे, इसके लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार किया जाएगा और बजट तत्काल दिया जाएगा. कांग्रेस के निराशाजनक बजट बयान पर सीएम धामी ने कहा कि मन में आशा होगी तो आशा ही दिखेगी. उन्होंने कहा कि विधायकों के विधायक निधि को 3 करोड़ 75 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ किया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details