थराली:ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकासखंड के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिससे 5 सालों में ग्राम पंचायतों को और सशक्त बनाया जा सके. इस दौरान दर्शन दानू ने सभी ग्राम प्रधानों से जिम्मेदारी से काम करने की अपील की, जिससे उत्तराखंड के साथ ही देश के विकास में देवाल विकासखंड सहयोग कर सके.
इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने सभी ग्राम प्रधानों से एक-एक वार्ड गोद लेने की अपील की. साथ ही वार्ड मेंबर से अपने वार्ड के सबसे गरीब परिवार और पिछड़े गांवों को गोद लेने की बात कही. इसके साथ ही मनरेगा में पक्के रास्ते, सीसी निर्माण में बेहतर गुणवत्ता का पूरा ध्यान देने को भी कहा.