उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत बैठक अहम फैसले, क्षेत्र प्रमुख ने की गरीब परिवार और पिछड़े गांवों को गोद लेने की अपील

बैठक में ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने सभी ग्राम प्रधानों से एक-एक वार्ड गोद लेने की अपील की. साथ ही वार्ड मेंबर से अपने वार्ड के सबसे गरीब परिवार और पिछड़े गांवों को गोद लेने की बात कही.

tharali news
tharali news

By

Published : Jan 12, 2020, 10:49 AM IST

थराली:ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकासखंड के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिससे 5 सालों में ग्राम पंचायतों को और सशक्त बनाया जा सके. इस दौरान दर्शन दानू ने सभी ग्राम प्रधानों से जिम्मेदारी से काम करने की अपील की, जिससे उत्तराखंड के साथ ही देश के विकास में देवाल विकासखंड सहयोग कर सके.

पंचायतों के विकास लिए अनूठी पहल.

इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने सभी ग्राम प्रधानों से एक-एक वार्ड गोद लेने की अपील की. साथ ही वार्ड मेंबर से अपने वार्ड के सबसे गरीब परिवार और पिछड़े गांवों को गोद लेने की बात कही. इसके साथ ही मनरेगा में पक्के रास्ते, सीसी निर्माण में बेहतर गुणवत्ता का पूरा ध्यान देने को भी कहा.

पढ़ें-उत्तराखंडः पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उन्होंने आगे कहा कि साल के अंत में ब्लॉक में सम्मान समारोह का भी आयोजन करवाया जायेगा. जिसमें स्वच्छता में अग्रणी गांव, बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने वाले ग्राम प्रधानों और विकासखंड के उत्कृष्ट अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details