चमोली:सावन मास के अंतिम सोमवार को मंदिरों में शिवलिग का जलाभिषेक करने वालों का दिनभर तांता लगा रहा. श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए. शहर के अन्य मंदिरों की तरह चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ में भी शिव भक्तों की खासी तादाद दिखी. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भक्त भगवान रुद्रनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे.
कोरोना की वजह से पंच केदारों में भगवान केदारनाथ को छोड़कर बाकी के चार केदार तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मदमहेश्वर और कल्पेश्वर में भक्तों को जाने की अनुमति है. ये चारों मंदिरों में भक्त भगवान के दर्शन कर सकते हैं. सुबह से ही शहर के अलग-अलग शिवालयों में भक्तों का आना शुरू हो गया था. शिवलिंग पर जल चढ़ाने व पूजा-पाठ करने का क्रम देर शाम तक जारी रहा. सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के बीच जलाभिषेक किया. मंदिरों से लेकर घरों तक दिन भर श्रद्धा की बयार बहती रही.