उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ धाम में स्थित तप्त कुंड में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. पवित्र तप्त कुंड में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.

तप्त कुंड

By

Published : Nov 12, 2019, 10:01 PM IST

बदरीनाथःकार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम में आस्था और श्रद्धा का अनोखा समागम देखने को मिला. सूर्य की पहली किरण के साथ देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने तप्त कुंड में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, कई श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भी अलकनंदा नदी में स्नान किया.

बदरीनाथ धाम में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक महीने में पवित्र घाटों में स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य लाभ अर्जित होता है. इसी को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर पर पहुंचते हैं. जहां पर पवित्र तप्त कुंड में स्नान करने के बाद भगवान बदरी विशाल के दर्शन करते हैं.

ये भी पढे़ंःवैष्णो देवी की तर्ज पर करवाई जाएगी केदारनाथ यात्रा, मिलेंगी ये सुविधाएं

कार्तिक पूर्णिमा का सभी धर्मों में अलग-अलग महत्व है. जहां एक ओर आज सिख समुदाय के लोग कार्तिक पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं, हिंदू धर्म के लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन धामों में स्नान करने से खुद पुण्य का भागीदार बनाते हैं. माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने से रोग, विकार कष्ठ भी दूर हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details