बदरीनाथःकार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम में आस्था और श्रद्धा का अनोखा समागम देखने को मिला. सूर्य की पहली किरण के साथ देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने तप्त कुंड में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, कई श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भी अलकनंदा नदी में स्नान किया.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक महीने में पवित्र घाटों में स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य लाभ अर्जित होता है. इसी को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर पर पहुंचते हैं. जहां पर पवित्र तप्त कुंड में स्नान करने के बाद भगवान बदरी विशाल के दर्शन करते हैं.