चमोली: ई-पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं संख्या में भारी इजाफा हुआ है. 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए अब तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. जबकि अभी भी बड़ी संख्या में श्रदालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
भगवान विष्णु के पावन धाम और देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बदरीनाथ धाम में इन दिनों श्रदालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के पावन पर्व में बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं से गुंजायमान है. हर तरफ जय बदरी विशाल के जयकारे गूंज रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ देवस्थानम बोर्ड सहित तमाम लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
चारधाम यात्रा से ई-पास की बाध्यता हटने के बाद मानों चारधाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. बदरीनाथ धाम में इन दिनों सुबह से शाम तक जबरदस्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.