चमोली: बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में बीते दिन देर शाम एक महिला यात्री अपने पति और बच्ची के साथ भगवान बदरी विशाल का दर्शन कर होटल की तरफ पैदल लौट रही थी. तभी अचानक माणा तिराहे स्थित बांगड़ धर्मशाला के पास एक अनियंत्रित कार ने महिला को कुचल दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह कार आईटीबीपी का जवान चला रहा था.
बता दे कि संध्या देवी अपने पत्नी बृजेश कुमार (29 वर्ष) और बच्ची के साथ गुरुग्राम हरियाणा से बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए आई थी. बुधवार की रात महिला अपने परिजनों के साथ मंदिर से दर्शन कर पैदल होटल लौट रही थी. तभी बांगड़ धर्मशाला के पास 23 बटालियन आईटीबीपी का जवान दीपक कार्की नशे की हालत में तेज रफ्तार कार (संख्या UK 07 AG 9759) से आ रहा था. तभी कार महिला यात्री को जोरदार टक्कर मार लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.