चमोली:उत्तराखंड में कोरोना वाइरस के दस्तक देते ही यहा की बाजारों में भी मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत बढ़ गई है. जिसके आम लोगों को मॉस्क और सैनिटाइजर आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. जनपद के दूरस्थ विकासखंड में टेलरिंग की दुकान चलाने वाले देवेंद्र ने अपनी दुकान में ही मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. जिसको कि लोग हाथों हाथ खरीद रहे हैं.
देवेंद्र का कहना है कि देवाल बाजार में इन दिनों मास्क की किल्लत बनी हुई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को मास्क की जरूरत भी है, जिसको देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान में मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं लोग ये मास्क हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. उन्होंने एक मास्क की कीमत महज ₹30 रखी है.