चमोलीः देवभूमि भैरव वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ धाम के 50 किमी के दायरे को गैर-सनातनियों के लिए प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग भी की. इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भी भेजा.
सोमवार को भैरव वाहिनी ने बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार के पास जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही सांकेतिक मौन भी रखा. भैरव सेना संगठन का कहना है कि बदरीनाथ धाम को गैर-सनातनी संप्रदायों व वैष्णव आदर्शों का अनुपालन न करने वालों के लिए प्रतिबंधित किया जाए. उन्होंने कहा कि जैसे मक्का-मदीना और वैटिकन सिटी में एक धर्म विशेष के लोग नहीं जा सकते, उसी तर्ज पर बदरीनाथ के 50 किमी क्षेत्र को गैर-सनातनियों के लिए प्रतिबंधित करने के सख्त निर्देश जारी किए जाए.