उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ में गैर सनातनी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग, देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ भी प्रदर्शन

देवभूमि भैरव वाहिनी ने बदरीनाथ धाम में गैर सनातनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी का हवाला दिया. उनका कहना है कि इन जगहों पर धर्म विशेष के लोग नहीं जा सकते तो बदरीनाथ में भी गैर-सनातियों की गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए.

devbhoomi bhairav vahini
देवभूमि भैरव वाहिनी

By

Published : Nov 8, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 9:45 PM IST

चमोलीः देवभूमि भैरव वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ धाम के 50 किमी के दायरे को गैर-सनातनियों के लिए प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग भी की. इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भी भेजा.

सोमवार को भैरव वाहिनी ने बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार के पास जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही सांकेतिक मौन भी रखा. भैरव सेना संगठन का कहना है कि बदरीनाथ धाम को गैर-सनातनी संप्रदायों व वैष्णव आदर्शों का अनुपालन न करने वालों के लिए प्रतिबंधित किया जाए. उन्होंने कहा कि जैसे मक्का-मदीना और वैटिकन सिटी में एक धर्म विशेष के लोग नहीं जा सकते, उसी तर्ज पर बदरीनाथ के 50 किमी क्षेत्र को गैर-सनातनियों के लिए प्रतिबंधित करने के सख्त निर्देश जारी किए जाए.

दरीनाथ धाम में गैर सनातनी गतिविधियों को रोक लगाने की मांग.

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने CM धामी से की मुलाकात, देवस्थानम बोर्ड को लेकर दिया ज्ञापन

भैरव वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री का कहना है कि बदरीनाथ धाम में गैर-सनातियों की ओर से कई प्रकार की गतिविधियां होती आ रही हैं. जब गैर-सनातनी लोग हमारे आदर्शों को मानते ही नही हैं तो उनके यहां पर आने या व्यापार करने का कोई अधिकार नहीं है. सरकार से मांग है कि इन लोगों का धाम में आने से वर्जित किया जाए और देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाए. क्योंकि, यह कहीं न कहीं हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details