उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की बिगड़ी तबीयत, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग - prisoner sitting on hunger strike in chamoli jail

चमोली जिला कारागार में आमरण अनशन पर बैठे कैदी प्रवीण कुमार की तबीयत बिगड़ गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि प्रवीण गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा था.

Deteriorating health of prisoner
भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Sep 21, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:49 PM IST

चमोली: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर जिला कारागार में आमरण अनशन पर बैठे कैदी प्रवीण कुमार की तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दे कि बीते 19 सितंबर को पुरसाड़ी जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रवीन कुमार सिंह ने गैरसैंण का स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर बैरक में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया था. 14 सितंबर को ही प्रवीण को जिला कारागार में लाया गया था.

जेलर प्रमोद पांडे ने बताया 19 सितंबर को प्रवीन के लिए बैरक में खाना ले जाया गया, लेकिन उसने उस दिन से आज तक खाना नहीं खाया. बीते सोमवार रात को तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में पुलिस की देखरेख में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें:BJP महिला मोर्चा की बैठक: मदन कौशिक बोले- AAP पहले अपने राज्य में पूरी करे घोषणा

प्रवीण कुमार ने बताया तीन साल पूर्व गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान मेरे साथ 39 लोगों को बलवा, आपराधिक बल का प्रयोग करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. 38 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. सभी को न्यायालय से जमानत मिल चुका है. मैंने कानून का पालन करते हुए खुद जेल जाना स्वीकारा किया.

Last Updated : Sep 21, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details