उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के बाद भी धधक रहे चमोली के जंगल, आग बुझाने नहीं पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हाट गांव के जंगलों में आग लगी हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर वन संपदा का नुकसान हो रहा है.

जंगलों में आग

By

Published : Jun 24, 2019, 11:50 AM IST

चमोलीःपहाड़ों में बारिश होने के बावजूद भी जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हाट गांव के जंगल इन दिनों आग लगने से धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा फायर सीजन समाप्त कर दिए जाने के कारण कोई भी वनकर्मी आग बुझाने नहीं पहुंचा, जिस कारण कई हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए हैं.

हाट गांव के जंगलों में आग लगी.

यह भी पढ़ेंः चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर दून मेडिकल कॉलेज, एक दर्जन से ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ तैनात

चमोली के दशोली विकासखंड स्थित हाट, जैसाल, सियासैंण गांव के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं. साथ ही कई हेक्टेयर वन संपदा भी जलकर राख हो चुकी है, लेकिन जंगलों की आग बुझाने के लिए जिम्मेदार वन विभाग द्वारा फायर सीजन समाप्त होने का हवाला दिया जा रहा है, जबकि छोटी काशी के नाम से प्रशिद्ध हाट गांव के पौराणिक बेलपत्र के जंगलों तक आग पहुंचने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details