उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, BJP की सरकार को बताया जुमलेबाज - उत्तराखंड कांग्रेस प्रदर्शन न्यूज

कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

mussoorie news
mussoorie news

By

Published : Feb 22, 2021, 1:57 PM IST

मसूरी/थराली: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. शहर कांग्रेस ने मसूरी के शहीद स्थल पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मसूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रॉल, डीजल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों और किसान आंदोलन को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, थराली में भी कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप जुलूस निकाला.

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि यह जुमलेबाज सरकार बाज आने वाली नहीं है. इसलिए आज कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल अपने-अपने राज्यों में महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस मसूरी शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि 'हम दो, हमारे दो' की यह भाजपा सरकार सरकार युवा, बेरोजगार और किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा महिला और आम जन विरोधी सरकार है.

पढ़ेंः शर्तों के साथ भारतीयों के लिए खुली नेपाल सीमा, निजी वाहनों की नो एंट्री

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सभी मुख्यालयों में भाजपा की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई और कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. यह प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक केंद्र सरकार काला कानून को वापस ना ले ले और महंगाई को कम करने के लिए कोई ठोस नीति ना अपनाए.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ थराली में जुटे कांग्रेसी

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ थराली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रामलीला मैदान थराली से पीएनबी चौक तक जुलूस निकाला. इसके बाद पुतला दहन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी ने कहा कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है, महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकार को जनता की नहीं बल्कि महज उद्योगपतियों की चिंता है.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद रावत ने भी महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 2014 से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर मोदी जी कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे. लेकिन आज मोदी राज में पेट्रोल शतक मारने को तैयार बैठा है. बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की बजाय रोजाना वृद्धि की जा रही है. इसका कांग्रेस विरोध करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details