चमोली: जोशीमठ शहर में भू-धंसाव संकट के कारण ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित किए गए होटल मलारी इन और माउंट व्यू को गिराने का काम चल रहा है. सीबीआरआई (सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट-CBRI) रुड़की की निगरानी में SDRF, NDRF और PWD की टीमें होटल को गिराने का काम कर रही हैं. ये कार्रवाई गुरुवार दोपहर बाद शुरू हो गई थी, जिसको रात के समय रोका गया था.
वहीं, कार्रवाई शुरू करने से पहले होटल स्वामियों व स्थानीय निवासियों के साथ प्रशासन ने विस्तृत बातचीत की. मुआवजे पर हुए फैसले के बाद होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई. सरकार भी प्रभावित लोगों को बाजार रेट पर मुआवजा देने का आश्वासन दे चुकी है. इससे पहले होटल मालिकों और स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को लेकर गतिरोध व्यक्त किया था. वो सभी पहले मुआवजे की दर तय करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:Joshimath Sinking: सीएम धामी बोले- पूरी प्लानिंग के साथ ही जा रही है पुनर्वास की कार्रवाई