थराली: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डांगतोली और हसकोटी मोटरमार्ग पर पुल का निर्माण चल रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग और ठेकेदार की रफ्तार इतनी सुस्त है कि एक साल में पुल का आधा हिस्सा भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है, जिसे लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
पुल निर्माण में हो रही देरी से ग्रामीणों में आक्रोश. दरअसल, पंती-हसकोटी मोटरमार्ग पर मार्च 2019 से स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ब्रिडकुल ने ठेकेदार के साथ हुए अनुबंध में मार्च 2020 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने का करार किया है, लेकिन निर्माण कार्य सुस्त रफ्तार से ये पुल इस मार्च तो क्या अगले मार्च तक भी पूरा हो पाएगा, यह कहना मुश्किल है.
ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. वहीं, ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में लाई जा रही है. वहीं, विभाग से शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने तक की जहमत नहीं उठाई.
पढ़ें- काशीपुर: ई-रिक्शा की चुराते थे बैटरियां, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया अरेस्ट
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में गधेरा उफान पर होता है. साथ ही हल्की सी बारिश में भी यहां आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में विभाग को चाहिए कि पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि बरसात से पहले ग्रामीणों को राहत मिल सके.