उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से देवाल तक रोडवेज सेवा की शुरुआत, ग्रामीणों ने जताई खुशी - tharali news

थराली देवाल विकासखंड में रोडवेज बस सेवा बहाल करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जिसे देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से देवाल तक बस सेवा शुरू कर दी है.

थराली
रोडवेज बस सेवा की शुरुआत

By

Published : Oct 27, 2020, 8:23 PM IST

थराली: चमोली जनपद के देवाल विकासखंड में स्थानीय लोगों की लंबे समय से हो रही बस सेवा की मांग पूरी हो गई. अब ग्रामीणों के लिए देवाल से देहरादून जाने के लिए परिवहन निगम की बस शुरू हो गई है. देहरादून से देवाल तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार जताया है.

दरअसल, उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही देवाल, थराली, नारायणबगड़ पिंडर घाटी सहित कत्यूर घाटी के तमाम ग्रामीणों ने देहरादून से देवाल तक बस सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे थे. कुछ वर्षों पूर्व एक बस सेवा देहरादून से देवाल तक शुरू की गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही सेवा को बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:सूर्यधार बैराज परियोजना में सामने आया गड़बड़झाला, सिंचाई मंत्री ने दिए विशेष जांच के आदेश

इसी सप्ताह राजधानी देहरादून में देवाल क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट समेत कई लोगों ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से भेंटकर देहरादून से देवाल रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग की थी, जिस पर परिवहन मंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए बकायदा निगम को देवाल बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details