चमोलीःकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज विजयदशमी पर्व के मौके पर राजनाथ सिंह चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने शस्त्रों की पूजा (Defence Minister Rajnath Singh performs Shastra Puja) की. इस दौरान उन्होंने जवानों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं. राजनाथ सिंह ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस दौरान केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ में स्वागत किया.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह 8 बजे औली पहुंचे. औली पहुंचने पर उन्होंने सेना के जवानों के साथ मुलाकात (Rajnath Singh interacts with Army Jawans) की और विजयदशमी पर्व की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ देश के थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) भी मौजूद रहे. औली के बाद रक्षा मंत्री का बदरीनाथ धाम के पास माणा पहुंचे और सैनिकों से मुलाकात की.
औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. ये भी पढ़ेंःदेहरादून में सेना के रंग में रंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आज चीन सीमा पर जवानों संग मनाएंगे दशहरा
वहीं, औली सेना कैंप (Auli Military Station) से अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षित है. हमारे सशस्त्र बल और अर्धसैनिक बलों के जवान हमारे देश के गौरव हैं. भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा (Worship of Weapons) की जाती है. वहीं, सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाते हुए औली मिलिट्री स्टेशन देशभक्ति गीत 'ऐ वतन तेरे लिए' की आवाज से गूंज उठा.
सेना के जवानों के साथ राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने बदरीनाथ मंदिर में किए दर्शन:औली से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बदरीनाथ पहुंचे. राजनाथ ने बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना की. रक्षा मंत्री ने बदरीनाथ मंदिर में दशहरे के मौके पर देश की सुख समृद्धि और सफलता की कामना की. वहीं, अपने तय कार्यक्रमों में शिरकत करने बाद शाम 5.30 बजे करीब रक्षामंत्री जौलीग्रांट एयर पोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.