चमोलीःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रहा है. आगामी 8 मई को भगवान बदरीविशाल के कपाट खोले जाएंगे. ऐसे में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटा है. खासकर प्रशासन सड़क सुविधा पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. इनदिनों भी गौचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक हाईवे पर डिफेक्ट कटिंग का कार्य चल रहा है. जिससे यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य होने के बाद कई स्थानों पर मार्ग जानलेवा बनी हुई है. साथ ही कई स्थानों पर कटिंग न होने के कारण सड़क अभी भी संकरी ही छूटी हुई हैं. जिससे यात्राकाल के दौरान हाईवे पर जाम की समस्या भी खड़ी हो सकती है. लिहाजा, डीएम के निर्देशानुसार निर्माणदायी संस्था ने एक बार फिर से हाईवे पर जगह जगह सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है.