उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल में पेड़ से लटका मिला देवर-भाभी का शव, बीते तीनों से थे लापता - चमोली में हत्या का मामला

उत्तराखंड के चमोली जिले में देवर और भाभी का शव जंगल में एक साथ पेड़ से लटका हुआ मिला है. दोनों बीते तीन दिनों से घर से लापता थे. राजस्व पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Dead body
Dead body

By

Published : Jul 7, 2022, 7:25 PM IST

चमोली: नंदानगर विकासखंड के प्राणमती गांव में देवर और भाभी का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. जंगल में दोनों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों बीती चार जुलाई से घर से लापता चल रहे थे. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना तहसील नंदानगर को दी. तहसील से जांच टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की.

उपजिलाधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि मृतकों का नाम ममता (26) और कुंवर राम (27) थी. दोनों का शव प्राणमती गांव के जंगलों में पेड़ से लटका हुआ था. दोनों रिश्ते में देवर-भाभी लगते थे. जंगल में महिलाएं सूखी लकड़ियां लेने आई थी, तभी उनकी नजर पेड़ पर लटके दोनों के शवों पर पड़ी. महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को बताया.
पढ़ें-हरिद्वार: GRP ने 6 साल से फरार सांसी गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा, कई प्रदेशों में था वांछित

वहीं, तहसील प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला या फिर उनकी हत्या की गई है. दोनों के बारे में परिवार वालों और अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details