उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैणी आपदाः तपोवन टनल से मिला NTPC के एक और इंजीनियर का शव - Another dead body found in Tapovan tunnel

रैणी आपदा के करीब एक साल बाद तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है. शव की पहचान जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित भण्डारी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

chamoli
चमोली आपदा

By

Published : Feb 21, 2022, 9:57 PM IST

चमोली:साल 2021 में 7 फरवरी के दिन आए जल सैलाब ने चमोली जनपद के रैणी गांव में जमकर तबाही मचाई थी. इस जल प्रलय के एक साल बीत जाने के बाद शवों का मिलना जारी है. आज सोमवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है. शव की पहचान जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित भण्डारी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अभी पांच दिन पहले 16 फरवरी को गौरव प्रसाद का शव भी टनल के अंदर मिला था.

मां-बाप का एक मात्र सहारा था रोहित भण्डारी:बताया जा रहा है कि आज सोमवार को आज दिन बाद इसी कंपनी में कार्यरत जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित भण्डारी का शव मिला है. रोहित अपने मां-बाप का एकमात्र सहारा था.

205 में से अबतक 137 शव बरामद:अभी तक रैणी आपदा में लापता 205 लोगों में से कुल 137 शव बरामद हो चुके हैं. इस विनाशकारी जलजले में किमाणा गांव के तीन युवा रोहित अरविंद भंडारी और रामकिशोर काल के गाल में समा गए थे.

पढ़ें- रैणी आपदाः एक साल बाद तपोवन टनल में मिला NTPC के इंजीनियर का शव

एनटीपीसी द्वारा निर्माणाधीन 520 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना की तपोवन सुरंगों में कार्य कर रहे सैकड़ों कर्मचारी बीते साल 7 फरवरी को आई आपदा में जिंदा दफन हो गए थे. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने कई महीनों तक शवों के ढूंढा था. उसी दौरान उनके परिजनों ने अपने रीति रिवाजों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार भी कर लिए लिया था. लेकिन अब जैसे-जैसे टनल से मलबा हटाया जा रहा है, वैसे वैसे अभी भी शव मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details