थराली: गुरुवार को देवाल मोटर मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है.
थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लोगों से थराली-देवाल मोटर मार्ग पर एक युवक का शव देखे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. शव की शिनाख्त 35 वर्षीय भाष्कर मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा के रूप में की गई है, जो कि गांव पूर्णा देवाल का रहने वाला है.