उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: विवाहिता ने पिंडर नदी में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - married woman commits suicide

पिंडर नदी में विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. एसडीआरएफ ने शव को नदी से निकाला. बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों की वजह से विवाहिता ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

chamoli
chamoli

By

Published : Dec 1, 2019, 8:43 AM IST

थराली:चमोली जनपद के थराली ब्लॉक में गुगवा काखड़ा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता ने पिंडर नदी मे कूद कर जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन बहाव तेज होने के कारण कामयाब नहीं सकी. जिसके बाद एसडीआरएफ के आने पर शव निकाला जा सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

विवाहिता ने पिंडर नदी में कूदकर दी जान

थराली थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष जगमोहन सिंह पडियार ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की जब पुलिस को सूचना मिली की कुलसारी के पास पिंडर नदी के बीच एक महिला का शव देखा गया है. शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान थराली ब्लाक के गुगुवा काखड़ा की 40 वर्षीय आशा देवी के रूप में हुई है.

थानाध्यक्ष के मुताबिक अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details