चमोलीः जिले के पोखरी ब्लॉक में स्थिति कांडई गांव की सोनिया राणा ने भारतीय सेना के दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पिटल में लेफ्टिनेंट के रुप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सोनिया के सेना की चिकित्सा सुविधा में सेवा के चयन को लेकर पोखरी और चमोली के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सोनिया की बड़ी बहन मोनिका राणा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र इंदौर में वैज्ञानिक हैं.
सोनिया राणा पोखरी ब्लॉक के कांडई गांव निवासी सेवा निवृत्त सूबेदार शिशुपाल सिंह रणा की पुत्री है. सोनिका बीते चार वर्षों से भारतीय नौ सेना के मुम्बई स्थित अश्विनी हास्पीटल में प्रशिक्षण ले रहीं थीं. प्रशिक्षण के बाद सोनिया को लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना के दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पिटल में तीन वर्षों के लिये तैनात किया गया है. सोनिया ने 2015 केन्द्रीय विद्यालय रायपुर देहरादून से इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और 2016 में सेना के दिल्ली स्थित आरआर हास्पीटल में नर्सिंग ऑफिसर का टेस्ट पास किया, जिसके बाद मुम्बई के नेवी अश्विनी हास्पीटल में चार वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात किया गया है.