चमोली: तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सैकोट गांव के घुड़साल गदेरा उफान पर आ गया है. जिसकी वजह से एक गौशाला के नुकसान की खबर सामने आ रही है. वहीं, घुड़साल गदेरे में उफान की वजह से मैठाणा गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बता दें कि, अगस्त 2019 में घुड़साल गदेर में उफान के चलते मैठाणा गांव में तीन मकान ढह गए थे.
चमोली में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. शनिवार दोपहर को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं.