उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में भारी बारिश और ओलावृष्टि, उफान पर घुड़साल गदेरा - Damage to crops due to heavy rains

चमोली में तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सैकोट गांव के घुड़साल गदेरा उफान पर आ गया है, जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में हैं.

CHAMOLI
चमोली में भारी बारिश और ओलावृष्टि.

By

Published : May 2, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 2, 2020, 9:08 PM IST

चमोली: तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सैकोट गांव के घुड़साल गदेरा उफान पर आ गया है. जिसकी वजह से एक गौशाला के नुकसान की खबर सामने आ रही है. वहीं, घुड़साल गदेरे में उफान की वजह से मैठाणा गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बता दें कि, अगस्त 2019 में घुड़साल गदेर में उफान के चलते मैठाणा गांव में तीन मकान ढह गए थे.

चमोली में भारी बारिश और ओलावृष्टि.

चमोली में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. शनिवार दोपहर को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं.

चमोली में भारी ओलावृष्टि.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउनः निजी गाड़ी से आ सकेंगे उत्तराखंड, सवा लाख लोगों ने घर वापसी का कराया रजिस्ट्रेशन

जिले में शनिवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पोखरी, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, घाट, गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गैरसैंण में जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिससे गेहूं, जौ, आलू, माल्टा और संतरा की फसलों के साथ सब्जियां भी नष्ट हो गई हैं. सहायक कृषि अधिकारी डा. जीतेंद्र भाष्कर के मुताबिक तहसीलों से फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांगी जा रही है.

Last Updated : May 2, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details