चमोलीःपुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भालू की पित्त की थैली के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसओजी और वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में भालू (वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 43 ग्राम पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) बरामद की गई है. वन विभाग ने पित्त की थैली की कीमत 3 लाख रुपए आंकी है.
पहाड़ों में वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए तस्करों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में नंदप्रयाग क्षेत्र में शौचालय के पास से एक वन्य जीव तस्कर गमन सिंह पुत्र शिव बहादुर (नेपाल का मूल निवासी) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 43 ग्राम भालू की पित्त की थैली बरामद की गई. वन विभाग ने पित्त की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई है.
चमोली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की. गिरफ्तार तस्कर गमन सिंह के खिलाफ कोतवाली चमोली में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 धारा 2/9/50/51 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि वन्य जीव जंतुओं की तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा सभी चौकी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में 13 साल की लड़की का शारीरिक शोषण, आरोपी को पुलिस ने पकड़कर पहुंचाया हवालात
शराब का जखीरा बरामद: ऋषिकेश में श्यामपुर चौकी पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही 49 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. वाहन चालक के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बाईपास मार्ग स्थित गुमानीवाला क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान एक संदिग्ध कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. तलाशी लेने पर कार से पुलिस को 24 पेटी शराब बरामद हुई. शराब मिलने पर पुलिस ने चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. चालक की पहचान सागर निवासी टिहरी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मामले में ऋषिकेश आबकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब पकड़ी है. यह शराब ऋषिकेश में लोगों को बेची जानी थी.
ये भी पढ़ेंः35 दिन बाद मिला डीडीहाट से लापता बुजुर्ग का शव, गदेरे में पड़ी मिली डेडबॉडी