चमोली:जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं चमोली-आदि बदरी मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चमोली-आदि बदरी मार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत - Death in Chamoli road accident
Road Accident in Chamoli चमोली-आदि बदरी मार्ग पर एक वाहन करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 3, 2023, 1:38 PM IST
|Updated : Sep 3, 2023, 1:55 PM IST
गौर हो कि एसडीआरएफ को जैसे ही आदि बदरी मार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिली उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह टीम के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई.सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा. बताया जा रहा है कि वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था. उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया की एक वाहन खाई में लगभग 250 मीटर नीचे गिरा है. एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप द्वारा खाई में उतर कर उक्त वाहन तक पहुंच बनायी. जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.
पढ़ें-चमोली में बारात वापस लेकर लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 10 घायल
वहीं मृतक का नाम बीरेंद्र सिंह रावत (44) निवासी गैरसैंण चमोली बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि वाहन चालक कर्णप्रयाग से गैरसैंण मार्ग पर जा रहा था तभी अचानक आदि बदरी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.