थराली: चमोली के थराली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता चल रही है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों की तहरीर पर थराली थाना पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है. उधर, देवाल में दो बच्चों की मां का प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 9 अगस्त को थराली नगर क्षेत्र से एक लड़की लापता हो गई. बताया जा रहा है कि वो घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परिजनों ने रिश्तेदारों में भी फोन घुमाए, लेकिन उसका पता नहीं लग पाया. ऐसे में परिजनों ने मामले में की सूचना थराली थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी.
वहीं, पुलिस ने भी आस पास के क्षेत्रों में लापता लड़की का पता करवाया, लेकिन हाथ खाली रहे. जिसके बाद पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी दर्ज की. अब लड़की की बरामदगी के लिए बाहरी क्षेत्रों में खोजबीन की जा रही है. थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए देवाल के चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश पंवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जो हर संभावित क्षेत्र में लड़की की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंःथलीसैंण में लापता महिला का शव पेड़ से लटका मिला, पूछताछ में जुटी पुलिस