उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Aug 13, 2020, 11:28 AM IST

ETV Bharat / state

चमोली में भारी बारिश से गौशाला गिरी, तीन मवेशियों की मौत

चमोली में देर रात हुई जोरदार बारिश से दशोली विकासखंड के कुरालु गांव में काफी नुकसान हुआ है. पहाड़ी से आए मलबे से एक गौशाला क्षतिग्रस्त होने से तीन मवेशियों की मौत हो गई है, जबकि एक मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

Chamoli rain news
चमोली बारिश न्यूज

चमोली:जनपद में बारिश का कहर जारी है. देर रात हुई जोरदार बारिश से दशोली विकासखंड के कुरालु गांव में काफी नुकसान हुआ है. गांव में बनी एक गौशाला के ऊपर पहाड़ी से मलबा आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई. मलबे से एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. घर के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

बदरीनाथ हाईवे कई जगह अवरुद्ध.

भारी बारिश की वजह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों पर बंद हो गया है. जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला वैकल्पिक कोठियालसैण-नंदप्रयाग मोटरमार्ग भी बंद चल रहा है. वहीं, पागलनाला, छिनका, भनेरपानी, कालीमंदिर और लामबगड़ में अभी बदरीनाथ हाइवे अवरुद्ध है. जबकि बाजपुर में मलबा आने से बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे अब खोल दिया गया है. साथ ही अन्य स्थानों पर हाईवे को खोले जाने का कार्य जारी है.

पढ़ें- गंगोत्री हाईवे पर जाम में फंसी बीमार बुजुर्ग महिला, 4 घंटे तक करना पड़ा इंतजार

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन शुरू हो गया है, जिससे बदरीनाथ हाईवे कई जगह अवरुद्ध हो गया है. संबंधित विभाग हाईवे खोलने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जनपद की सभी तहसीलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details