उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान, विधायक ने बरसाए फूल - Corona virus infection

नारायणबगड़ विकासखंड में बीजेपी की मंडल कार्यकारिणी ने थराली विधायक मुन्नी देवी शाह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, बैंककर्मियों के सम्मान में पुष्प वर्षा की और उत्साहवर्धन में ताली बजायी.

Tharali
विधायक ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल

By

Published : Apr 19, 2020, 10:06 PM IST

थराली: विधानसभा के नारायणबगड़ विकासखंड में बीजेपी की मंडल कार्यकारिणी ने थराली विधायक मुन्नी देवी शाह के नेतृत्व में सड़क पर खड़े होकर पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, बैंककर्मियों के सम्मान में पुष्प वर्षा की और उत्साहवर्धन में ताली बजायी. इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह के साथ कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नारायणबगड़ मंडल अध्यक्ष महेशानंद चंदोला और कमलेश सती भी मौजूद रहे.

वहीं, विधायक मुन्नी देवी शाह ने सभी कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य और सफाईकर्मी बड़ी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं और जनता भी कोरोना से इस लड़ाई के लिए घरों में सुरक्षित रहकर सरकार का भरपूर सहयोग कर रही है.

पढ़े-ऐसे हारेगा कोरोना! लक्सर में शाम होते ही सड़कों पर टहल रहे लोग

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक उनकी विधानसभा के साथ ही पूरा जिला अछूता है, जिससे कहा जा सकता है कि इस जिले में सभी नागरिक लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड राज्य सहित पूरा देश कोरोना से जंग जीत लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details