उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन - थराली कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है. बड़ी तादात में बुजुर्गों ने दूर दराज गांवों से आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कोरोना का टीका लगवाया.

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण
थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण

By

Published : Mar 5, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 10:35 PM IST

थराली: 1 मार्च से कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. वहीं, थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गयी है.

गौरतलब है कि दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों, उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. शुक्रवार को भी काफी तादात में बुजुर्गों ने दूर दराज गांवों से आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कोरोना का टीका लगवाया, कोरोना वैक्सीनेशन की पहली खुराक के बाद 28 दिनों के अंतराल पर कोरोना का दूसरा टीका लगवाया जाएगा.

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण

ये भी पढ़ें:गैरसैंण मंडल में अल्मोड़ा को शामिल करने का विरोध, कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देश अनुसार अब थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार और मंगलवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जबकि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में प्रत्येक शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा. डॉ. नवनीत ने कहा कि अब तक किसी भी व्यक्ति पर टीकाकरण का कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details