थराली: 1 मार्च से कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. वहीं, थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गयी है.
गौरतलब है कि दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों, उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. शुक्रवार को भी काफी तादात में बुजुर्गों ने दूर दराज गांवों से आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कोरोना का टीका लगवाया, कोरोना वैक्सीनेशन की पहली खुराक के बाद 28 दिनों के अंतराल पर कोरोना का दूसरा टीका लगवाया जाएगा.