चमोली: जिले में कोरोना रिकवरी दर तेज हो गई है. चमोली जिले में कोरोना पॉजिटिव के 76 मामलो में से 71 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. साथ ही पहाड़ी लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से कोरोना संक्रमित लोग जल्द ठीक हो रहे हैं. यह जानकारी चमोली के नवनियुक्त सीएमओ जीएस राणा ने दी.
चमोली सीएमओ जीएस राणा ने बताया कि जिले में अभी फिलहाल 5 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. जिसमें से एक मरीज को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य 4 कोरोना संक्रमित मरीजों का भी कोरोना केयर सेंटर भराड़ीसैंण में उपचार चल रहा है. वहीं, जिले के 71 कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर उनके घरो को भेज दिया गया है.