चमोली: चमोली: जिलाअस्पताल गोपेश्वर के मुख्य चिकित्साधीक्षक जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि 20 नवंबर को कर्णप्रयाग के शख्स को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती करवाया गया था. व्यक्ति का कोविड टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार देर शाम मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उसे बचाया नहीं जा सका.
चमोली में कोरोना से पहली मौत, जिला अस्पताल में मरीज ने तोड़ा दम - District Hospital Gopeshwar
चमोली के जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाये गए कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. कोरोना मरीज की उम्र 53 वर्ष थी. वह कर्णप्रयाग निवासी था.
कोरोना
पढ़ें:देहरादून टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी के अंदर मिला ड्राइवर का शव
चमोली जनपद में यह कोरोना पीड़ित की पहली मौत है. जिले में मंगलवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 2,461 हो गई थी. हालांकि इसमें से 2,178 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. 283 केस एक्टिव हैं. मंगलवार को कर्णप्रयाग से 4, पोखरी से 3, गोपेश्वर से 2 तथा गौचर व थराली से 1-1 केस सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है.