चमोली: कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए चमोली जिले के गैरसैंण में जिला प्रशासन में कल चार मई से सात मई सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिए है. इस दौरान दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रहेगी, जबकि दवा की दुकान पूरे दिन खुली रहेगी.
गैरसैंण बाजार में रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. ऐसे में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने गैरसैंण में तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने के फैसला लिया है. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.