उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामले, लालकुआं में 31 पुलिसकर्मी और परिजन संक्रमित - corona infection among policemen in Lalkuan Kotwali

इन दिनों लालकुआं कोतवाली में कोरोना के नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 31 पुलिसकर्मी और उनके परिजन कोरोन संक्रमित पाए गए. वहीं, चमोली जिले के देवाल में भी कोरोना का मामला सामने आया है. यहां एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

corona-cases-are-increasing-continuously-in-the-state
प्रदेश में लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Jul 22, 2020, 10:17 PM IST

हल्द्वानी/थराली: आज भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से कोरोना के नये मामले सामने आये. जिसके बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं. बात अगर लालकुआं कोतवाली की करें तो यहां तीन सब इंस्पेक्टरों के संक्रमित मिलने के बाद आज 31 पुलिसकर्मी और उनके परिजन संक्रमित पाये गये. वहीं सूदूरवर्ती क्षेत्र थाराली में भी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद यहां के देवाल क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संपर्क में आये सात अन्य लोगों को आइसोलेशन सेंटर ग्वालदम में भेज दिया है.

प्रदेश में लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामले

कोरोना वॉरियर्स पर 'अटैक'

इन दिनों लालकुआं कोतवाली में कोरोना के नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 31 पुलिसकर्मी और उनके परिजन कोरोन संक्रमित पाए गए. जिसके बाद से ही पुलिस-प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं. एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ड्यूटी को निर्वहन करने के निर्देश दिए है. पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोतवाली में अतिरिक्त पुलिस भेजी गई है. जिससे कि यहां किसी तरह की कार्य में कोई दिक्कत ना हो.

पढ़ें-SBI देहरादून हुआ ठगी का शिकार! आपके पैसे तो हैं ना सुरक्षित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया है कि संक्रमित पाए गए अधिकतर पुलिसकर्मियों में शुरुआती लक्षण हैं. सभी पुलिसकर्मियों और परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. उन्होंने सभी से ड्यूटी के दौरान मास्क, फेस सील्ड, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ड्यूटी करने को कहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: 4,849 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,335 हुए स्वस्थ

देवाल में युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

वहीं, चमोली जिले के देवाल में भी कोरोना का मामला सामने आया है. यहां एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह युवक उपचार के लिए देहरादून गया था जहां बीती 16 जुलाई को एक निजी पैथोलॉजी लैब में उसकी जांच की गई. जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद फिर से इस युवक का दून अस्पताल में सैंपल लिया गया. जहां युवक की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई. ‌बहरहाल इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया हैं.

पढ़ें-राष्ट्रीय ध्वज दत्तक ग्रहण दिवस आज, जानें 'तिरंगे' का रोचक इतिहास

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के चिकित्सक डॉ. शहजाद अली ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये युवक के संपर्क में आये सात लोगों को एहतियात के तौर पर बुधवार को आइसोलेशन सेंटर ग्वालदम भेज दिया गया है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details