चमोलीः उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाल स्थिति से सभी वाकिफ हैं. सरकारी अस्पतालों के हाल पहले ही दयनीय हैं. कहीं पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं तो कहीं संसाधन का टोटा, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. जहां पहाड़ पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. वहीं, चमोली जिले में डॉक्टरों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने के आसार बढ़ने लगे हैं.
दरअसल, चमोली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुराड़ थराली में तैनात डॉ पुनीत गौतम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ चोपता में तैनात डॉ शुभम मिश्रा ने जहां बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था. वहीं, अब जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में तैनात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विक्रम और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. उमंग राव ने भी इस्तीफा देने की इच्छा जताई है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण 10 महीने में 12 प्रसूताओं की मौत