उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर में दूषित पेयजल की आपूर्ति, लोगों को सता रहा बीमारी का खतरा - gopeshwar update news

पेयजल निगम के द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर मंडल घाटी से गोपेश्वर तक अमृत गंगा पेयजल योजना अंतर्गत पाइपलाइन को बिछाया गया था, लेकिन जल निगम विभाग करोड़ों रुपए की परियोजना पर एक फिल्टर टैंक भी नहीं बना पाया. जिससे बरसात के दौरान नगर क्षेत्र के लोग दूषित पानी पीकर खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं.

chamoli water crisis
दूषित पेयजल की आपूर्ति

By

Published : Aug 30, 2020, 6:15 PM IST

चमोली: करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जल निगम के द्वारा अमृत गंगा पेयजल योजना का निर्माण किया गया था, लेकिन जल निगम की बड़ी लापरवाही के चलते इतनी बड़ी योजना पर फिल्टर टैंक न बनाए जाने से लोग दूषित जल पीने से बीमार पड़ रहे हैं.

हल्की बारिश होने पर पाइप लाइन के जरिए पानी में मिट्टी, कंकड़, घास बहकर आ रही है. साथ ही कई दिनों तक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त और चोक होने के कारण नगर में पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी रहती है. डॉक्टरों के अनुसार, दूषित पानी पीने से कोरोना संक्रमण के इस दौर में इन दिनों जिला अस्पताल गोपेश्वर में टाइफाइड, डायरिया और पीलिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

दूषित पेयजल की आपूर्ति.

बता दें कि वर्ष 2005-06 में गोपेश्वर नगर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के मकसद से पेयजल निगम के द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर मंडल घाटी से गोपेश्वर तक अमृत गंगा पेयजल योजना अंतर्गत पाइपलाइन को बिछाया गया था, लेकिन जल निगम विभाग करोड़ों रुपए की परियोजना पर एक फिल्टर टैंक भी नहीं बना पाया. जिससे बरसात के दौरान नगर क्षेत्र के लोग दूषित पानी पीकर खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़े: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर होटल सील, एसटीपी प्लांट से दुर्गंध उठने की मिली थी शिकायत

वहीं, विभागीय अधिकारी अपनी कारस्तानी पर पर्दा डालते हुए लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दे रहा है. जल निगम गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता वीके जैन का कहना है कि अक्सर बरसात के दौरान यह दिक्कत आती है. लोगों को पानी उबालकर पीना चाहिए, लेकिन इन दिनों नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई ऐसी है कि उबालकर भी पानी पीने योग्य नहीं है.

मामले में जिला अस्पताल गोपेश्वर के चिकित्सक डॉ. हिमांशु मिश्रा का कहना है कि इन दिनों जिला अस्पताल में जल जनित रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि साफ पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो टाइफाइड, डायरिया, पीलिया जैसे अन्य संक्रामक बीमारियां फैल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details