थराली: पोस्ट ऑफिस थराली में कनेक्टिविटी ना होने से ऑफिस का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पूर्व में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी इस मुद्दे को संसद में उठाया था, इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. मॉडम ठीक करने के बाद अब डाकघर में कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है.
पढ़ें:ओणश्वर महादेव व उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म, शूटिंग हुई पूरी
बता दें कि बीते 7 माह पूर्व आकाशीय बिजली गिरने के कारण थराली डाकघर का मॉडम जल गया था, वहीं, मॉडम बदलने में डाक महकमे को 7 माह का समय लग गया. लेकिन अब मॉडेम थराली पहुंचा तो डाकघर की कनेक्टिविटी गायब हो गई. इसका सीधा असर पोस्ट ऑफिस से जुड़े ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है.
डाक विभाग की कनेक्टिविटी न होने के चलते ग्राहक पोस्ट ऑफिस बैंक से जुड़ी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. वहीं, पोस्ट मास्टर प्रदीप आर्य ने बताया की विगत 7 माह से मॉडम जलने से पोस्ट ऑफिस में कामकाज ठप पड़ा हुआ था. जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कि गई थी. जिसके बाद चेन्नई से मॉडम थराली पहुंचाया गया. लेकिन अब इन दिनों बीएसएनल की कनेक्टिविटी न होने से पोस्ट ऑफिस में काम नहीं हो पा रहा है. इस समस्या को भी बीएसएनएल के उच्चाधिकारी को दे दी है बीएसएनएल के अधिकारियों के द्वारा जल्द ही कनेक्टिविटी सुचारू की जाएगी