गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने सियासी माहौल को पूरी तरह गर्म कर रखा है. एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक सदन के अंदर धामी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ गैरसैंण में सड़कों पर कांग्रेस के युवा नेताओं ने सरकार ने खिलाफ हल्लाबोल कर रखा है. मंगलवार 14 मार्च शाम को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण में मशाल जुलूस निकाला.
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का मशाल जुलूस डाक बंगला रोड, तहसील मार्ग होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा. यहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली तिराहे पर एकत्र हुए युवाओं को मोहन भंडारी ने संबोधित किया. मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूकेएसएसएससी समेत सहकारिता उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित विधानसभा में की गई भर्तियों में घोटाला सामने आया है, जिसकी सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) जांच आवश्यक है.
पढ़ें-Budget Session: सदन में पेश किया 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण, इस साल विकास दर 7 प्रतिशत रहने की संभावना