थरालीः UKSSSC भर्ती घोटाले समेत विधानसभा में हुई नियुक्तियों को नियम विरुद्ध बताते हुए कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थराली में बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) के नेतृत्व में देवाल तिराहे से रामलीला मैदान तक जुलूस (Procession from Deval Tirahe to Ramlila Maidan) निकाला और अपना विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
भर्ती घोटालाः थराली में कांग्रेस का प्रदर्शन, देवाल तिराहे से रामलीला मैदान तक निकाला जुलूस - Congress demonstration in Tharali
उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के खिलाफ कांग्रेस ने थराली में जुलूस निकाला (Congress takes out procession in Tharali). बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी की मौजूदगी में देवाल तिराहे से शुरू हुआ जुलूस रामलीला मैदान तक चला. कांग्रेस ने तहसील प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की है.
जुलूस प्रदर्शन के बाद बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने थराली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एक सभा को संबोधित किया. उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. विधायक राजेंद्र भंडारी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को रोजगार देने और विकास करने के दावे कर सत्ता में आई थी, लेकिन इसी डबल इंजन की सरकार में एक एक करके भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Recruitment Scam: जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएगी सरकार- अजय भट्ट
विधानसभा में बैकडोर से अपने चहेतों की नौकरी लगाई जा रही है. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है. पूर्व मंत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वाकई में सरकार और सरकार के मंत्री इन भर्ती घोटाले में लिप्त नहीं हैं तो सरकार सीबीआई जांच से पीछे क्यों हट रही है. विधायक भंडारी ने कहा कि अगर भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार को जांच के लिए बाध्य करेगी.