उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली DPC चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने मारी बाजी, 18 में से 15 सीटों पर किया कब्जा - Returning Officer Himanshu Khurana

चमोली जिला योजना समिति चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. जिला पंचायत और नगर निकाय से 15 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित हुए हैं. जबकि 1 जिला पंचायत और 2 निकाय सीटों से बीजेपी समर्थित निर्वाचित हुए.

Chamoli DPC election
चमोली DPC चुनाव

By

Published : Nov 18, 2021, 8:24 PM IST

चमोली: जनपद में जिला योजना समिति (डीपीसी) के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में 18 सदस्यों का निर्वाचन शांतिूपर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों का ही दबदबा रहा. निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ. निर्वाचन के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग ऑफिसर हिमांशु खुराना ने जिला पंचायत, नगर पालिका गोपेश्वर, विकास भवन एवं क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित मतदान स्थलों का निरीक्षण किया.

मतदान स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया था. मतदान के बाद 3:30 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना की समाप्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किए गए.

ये भी पढ़ें:अनुकृति गुसाईं को टिकट देने पर बोले हरक रावत, 'मैं निर्दयी पिता नहीं, चाहूंगा बच्चे तरक्की करें'

जिसमें से जिला पंचायत और नगर निकाय से 15 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित हुए. जबकि 1 जिला पंचायत और 2 निकाय सीटों से बीजेपी समर्थित निर्वाचित हुए. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत चमोली से 14 सदस्य निर्वाचित हुए. जिसमें अनिल सिंह, अवतार सिंह, आशा धपोला, धनपा देवी, पूजा देवी, बबीता देवी, बबीता त्रिकोटी, भागीरथी देवी, मंजू देवी, ममता देवी, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मी, सूरज कुमार सैलानी तथा कृष्णा सिंह शामिल है.

वहीं, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली से प्रियंका बिष्ट, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद जोशीमठ से प्रदीप भट्ट तथा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पंचायत गैरसैंण से राजेन्द्र सिंह डीपीसी सदस्य निर्वाचित हुए. जबकि प्रादेशिक क्षेत्र नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग से अनिल सिंह का निर्विरोध चुने गए. सभी प्रादेशिक क्षेत्रों में निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details