चमोली:नेतृत्व परिवर्तन के बाद चुनाव के लिए कांग्रेस पहले से ज्यादा सक्रिय हो गई है. कांग्रेस के नेता प्रदेश भर में जाकर बीजेपी नेताओं पर तंज कस रहे हैं. बीजेपी ने सरकार में जो नेतृत्व परिवर्तन किया है, कांग्रेस उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम ने कहा कि बीजेपी ने अंतिम ओवर की 6 गेंदों में पुष्कर सिंह धामी को सत्ता की चाबी सौंपकर मुख्यमंत्री बनाया गया है.
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी का अध्यक्ष बनने के बाद बीते दिनों ही जीतराम अपने गृह जनपद चमोली पहुंचे हैं. यहां अगल-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं. गुरुवार को जीतराम थराली पहुंचे तो शनिवार को वे चमोली के जिला मुख्याल गोपेश्वर पहुंचे.