उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सदन में उठा गन्ना किसानों का मामला, अब एथनॉल के प्लांट से किसानों की बढ़ाई जाएगी आय

गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र में कांग्रेस ने गन्ना किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि एक साल के भीतर एथनॉल प्लांट लगाकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी किया जाएगा.

chamoli news
मदन कौशिक

By

Published : Mar 4, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:42 PM IST

चमोली/देहरादूनः उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को जमकर घेरा. विपक्षी विधायकों का आरोप है कि एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कह रही है तो दूसरी ओर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है. साथ ही इस पेराई सत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य केवल एक रुपये ही बढ़ाया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने एथनॉल प्लांट लगाकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करने की बात कही है.

जानकारी देते संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक.

कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि मौजूदा पेराई सत्र में 464 करोड़ रुपये का बकाया है. जबकि, राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार ने करीब 200 करोड़ के सॉफ्ट लोन चीनी मिनी को देने की बात कही है. ऐसे में पहले पुराने वादे पूरे होने चाहिए.

क्योंकि साल 2017 में राज्यपाल का अभिभाषण था. उसमें सरकार ने कहा था कि हर 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा. ऐसे में सरकार के पास कुंभ में देने के लिए पैसे नहीं हैं तो किसानों और चीनी मिल को कैसे पैसा देंगे.

ये भी पढ़ेंःसीएम त्रिवेंद्र ने पेश किया 53526.97 करोड़ रुपए का बजट

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि गन्ना किसानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सदन के भीतर मुद्दा उठाया और गन्ना किसानों के मामले को प्रमुखता से रखा है. सत्ता पर काबिज होने के बाद, उनकी सरकार ने गन्ना किसानों का जो उससे पहले यानी साल 2016 में ढाई सौ करोड़ का बकाया था, उसका भी सरकार ने भुगतान किया है.

साथ ही बताया कि किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए सरकार ने प्रयास किया है कि जितने भी गन्ना मिल हैं, उनमें एथनॉल को बायो प्रोडक्ट के रूप ने लिया जाए. इस पर सरकार ने निर्णय लिया है और आने वाले एक साल में एथनॉल प्लांट लगाकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी किया जाएगा.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details