चमोली/देहरादूनः उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को जमकर घेरा. विपक्षी विधायकों का आरोप है कि एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कह रही है तो दूसरी ओर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है. साथ ही इस पेराई सत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य केवल एक रुपये ही बढ़ाया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने एथनॉल प्लांट लगाकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि मौजूदा पेराई सत्र में 464 करोड़ रुपये का बकाया है. जबकि, राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार ने करीब 200 करोड़ के सॉफ्ट लोन चीनी मिनी को देने की बात कही है. ऐसे में पहले पुराने वादे पूरे होने चाहिए.
क्योंकि साल 2017 में राज्यपाल का अभिभाषण था. उसमें सरकार ने कहा था कि हर 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा. ऐसे में सरकार के पास कुंभ में देने के लिए पैसे नहीं हैं तो किसानों और चीनी मिल को कैसे पैसा देंगे.