गैरसैंण:विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. हालांकि, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे और विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर गन्ना समर्थन मूल्य को बढ़ाने के साथ ही गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Uttarakhand Budget Session: गन्ना लेकर कांग्रेस का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, सभी विधायक निलंबित
गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने और भुगतान को लेकर विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस का कहना है कि जहां एक ओर गन्ने के दाम को नहीं बढ़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर खर्चे आसमान छू रहे हैं. सदन के भीतर भी कांग्रेस के विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया. कांग्रेस के विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित किया गया है.
विधायक आदेश चौहान ने सरकार पर साधा निशाना:दरअसल, पिछली कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार ने आगामी पेराई सत्र के दृष्टिगत गन्ना का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है. जिसके तहत 355 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया. हालांकि, पिछले साल भी 355 रुपए ही गन्ना समर्थन मूल्य रखा गया था, जिसे देखते हुए विपक्षी दल कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के बाहर, हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सदन के भीतर भी विपक्षी दल ने गन्ना समर्थन मूल्य को बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया. वहीं, कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि साल दर साल गन्ना किसानों का खर्चा बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसके समर्थन मूल्य को बढ़ाया नहीं गया है.
पढ़ें-क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद राज्य आंदोलकारियों में खुशी की लहर, जताया CM का आभार
गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर कांग्रेस का धरना:कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किसानों को सरकार से काफी उम्मीदें थी कि सरकार फसलों का दाम बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि उद्योगपतियों से जुड़े उत्पादों के दाम तो बढ़ गए, लेकिन गन्ना किसानों के दाम को नहीं बढ़ाया गया. हालांकि, पिछले साल गन्ना का समर्थन मूल्य 345 और 355 रुपए प्रति क्विंटल था और सरकार ने इस बार भी वहीं समर्थन मूल्य रख दिया है. जबकि, उर्वरक से लेकर अन्य सभी खर्चे काफी अधिक बढ़ गए हैं. ऐसे में सरकार कैसे किसानों की आय को दोगुनी करने का दावा कर रही है.