थराली: भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चला रही है. इसी क्रम में थराली में भारत जोड़ो यात्रा में मनीष खंडूड़ी ने नारायणबगड़, थराली और देवाल विकासखंड में जनसंपर्क किया. अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत थराली पहुंचे मनीष खंडूड़ी का थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मनीष खंडूड़ी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसबीआई थराली से पैदल ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचे.
कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने आगामी लोकसभा चुनावों और नगर निकाय चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत बनाने की बात कही है. वहीं मनीष खंडूड़ी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धामी सरकार में लगातार भर्ती घोटाले और पेपर लीक के मामले सामने आए हैं. प्रदेश का बेरोजगार युवा रोजगार के लिए सड़कों पर लाठी खा रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने रामनगर में किया बस पोर्ट का शिलान्यास, करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की भी दी सौगात