उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 के लिए पार्टी को मजबूत करने में जुटे कांग्रेसी, चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनीति

इस समय कांग्रेस का पूरा फोकस मिशन 2022 पर है. क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव में अब एक साल का ही वक्त रह गया है.

congress
थराली में कांग्रेस की बैठक

By

Published : Jan 31, 2021, 4:17 PM IST

थराली: 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है. 2022 के चुनाव में जहां कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेगी तो वहीं बीजेपी की मात देकर सत्ता का काबिज होने का प्रयास भी करेगी. यही कारण है कि कांग्रेस अभी से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी को लेकर रविवार को थराली विधानसभा के प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी ने थराली में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

बैठक में थराली से कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतराम और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत समेत पार्टी ने अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर दिया गया. इस दौरान सतेंद्र सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पिछली हार से सबक लेना चाहिए और अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए पार्टी को मजबूत करना चाहिए.

पढ़ें-हरीश रावत ने रखा मौन व्रत, कलाकारों और पत्रकारों को आर्थिक मदद देने की मांग

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को गुटबाजी छोड़कर पार्टी में नए सदस्य जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों को जनता के बीच लेकर जाना चाहिए और उनके खिलाफ आवाजा उठाना चाहिए.

इस दौरान पूर्व कांग्रेसी विधायक डॉ जीतराम ने कहा कि 2017 में उन्होंने जिन विकास कार्यों की शुरुआत की थी, वो आजतक पूरे नहीं हो पाए है. थराली विधानसभा का विकास ठप पड़ा हुआ है. सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं इन्ही स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस हमेशा सरकार से सवाल करती रही है. इन्ही स्थानीय मुद्दों को जन जन तक पहुंचाते हुए कांग्रेस मजूबती से 2022 का चुनाव लड़ते हुए सरकार भी बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details