थराली: 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है. 2022 के चुनाव में जहां कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेगी तो वहीं बीजेपी की मात देकर सत्ता का काबिज होने का प्रयास भी करेगी. यही कारण है कि कांग्रेस अभी से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी को लेकर रविवार को थराली विधानसभा के प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी ने थराली में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक में थराली से कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतराम और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत समेत पार्टी ने अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर दिया गया. इस दौरान सतेंद्र सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पिछली हार से सबक लेना चाहिए और अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए पार्टी को मजबूत करना चाहिए.